हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर क्षेत्र में बहू ने मायके पक्ष के साथ मिलकर सास की पिटाई कर दी। पीड़ित सास ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र की विष्णु लोक कालोनी निवासी राजकली पत्नी रमेश ने बताया कि 29 जनवरी को मोहनपुरा रुड़की निवासी उनकी पुत्रवधु अपने परिजन के साथ उनके घर पहुंची। आरोप है कि उन्हें कमरे में बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि अंजली, रविता, अक्षय, मिन्नी, सतपाल, माला, अनुज, काजल, योगेश और 4-5 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बुरी तरह मारपीट करते हुए आरोपी फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह से बचाया। कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।