चमोली(आरएनएस)।  बरसात के‌‌ बाद शुरू हुई बदरीनाथ केदारनाथ की यात्रा को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए‌‌ बदरीनाथ धाम कार्यालय सभागार में बुधवार को बीकेटीसी‌ ‌के‌ मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने समीक्षा में‌ यात्रा सम्बंधित फीड बैक लिया। मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर परिसर, सिंहद्वार परिसर, तप्तकुंड परिसर गांधी घाट क्षेत्र मे व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । मुख्यकार्याधिकारी ने मंदिर दर्शन व्यवस्था , पूजा ,भोग -प्रसाद व्यवस्था ,निर्माण तथा कार्यालय व्यवस्थाओं से संबंधित दिशा-निर्देश बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारियों को दिये।। कहा कि श्रद्धालुओं को धाम में सरल सुगम दर्शन हो इस बात का ख्याल रखा जाये। मुख्य कार्याधिकारी ने पुलिस प्रशासन, आईटीबीपी, एसडीआरएफ , होमगार्ड के जवानों अधिकारियों के साथ भी बैठक की तथा धाम की सुरक्षा, कानून व्यवस्था तथा किसी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता आदि के संबंध में विचार विमर्श किया । इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान समेत मंदिर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।