रुड़की। नशीली दवाइयों की बड़ी खेफ के साथ पुलिस ने नारसन क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से नशे के 14,400 कैप्सूल और 60,000 टेबलेट बरामद किए गए हैं। एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई में आरोपी को धर पकड़ा। एसटीएफ देहरादून के इंस्पेक्टर शरद चंद्र गुसाईं को सूचना मिली कि नशीली दवाइयों की खेफ के साथ एक व्यक्ति राज्य की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है। वह अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचे। स्थानीय पुलिस को साथ लिया। एसटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान नारसन क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने देखा। पुलिस ने रोककर उससे पूछताछ की। उसके पास दो गत्ते की पेटियों में कुछ सामान था।