बड़े पुत्र ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से वार, छोटे भाई को भी पीटा

रुड़की(आरएनएस)।   पारिवारिक विवाद में बड़े पुत्र ने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बीच बचाव में छोटे भाई को भी बड़े भाई ने मारपीट कर घायल किया। पुलिस ने रविवार को पिता की तहरीर पर बड़े पुत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उपनिरीक्षक आशीष कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है। गंगनहर कोतवाली को गली नंबर 3 शिवपुरम पश्चिमी निवासी नितरपाल ने तहरीर देकर बताया कि छोटा पुत्र अनुज दुबई से बीते सोमवार को घर आया था। आरोप है कि बड़े पुत्र प्रताप निवासी गली नंबर 3 शिवपुरम ने छोटे पुत्र के घर जाकर गाली गलौज की। विरोध पर छोटे पुत्र के घर में बड़े पुत्र ने तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर वह घर पहुंचे तो आरोप है कि बेटे पुत्र ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। शोर शराबा होने पर कई लोग मौके पर पहुंचे थे। जो घायल अवस्था में कोतवाली लेकर पहुंचे थे। कोतवाली से मेडिकल की पर्ची लेकर परिवार के लोगों ने सिविल अस्पताल में उपचार कराया था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि प्रताप पुत्र नितरपाल निवासी गली नंबर 3 शिवपुरम पश्चिमी कोतवाली गंगनहर के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।