बावड़ी मेले के दूसरे दिन मिट्टी के बर्तन खरीदने उमड़े लोग

विकासनगर(आरएनएस)।  बैसाखी पर्व पर गंगभेवा बावड़ी मेला शुरू होते ही लोग रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ते दामों पर खरीदने के लिए उमड़ने लगे हैं। मेले के दूसरे दिन मिट्टी के बर्तन और घरेलू सजावट का सामान खरीदने पर जोर रहा। काश्तकारों ने जहां खेती में प्रयोग होने वाले औजारों की खरीदारी की। वहीं महिलाओं ने चाट-पकोड़ी का आनंद लेने के साथ ही सजने संवरने का सामान खरीदा। बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। गंगभेवा बावड़ी में बैसाखी पर्व पर मेले की शुरुआत कई दशक पूर्व हुई थी। माना जाता है कि मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जरूरत का सामान उपलब्ध करवाना था। शनिवार से शुरू हुए इस मेले में विशेषकर गर्मी के मौसम में काम आने वाले मिट्टी के घड़े, बांस के पंखों की दुकानें सज गई हैं। बैसाखी के दिन से ही फसल काटने की शुरुआत की जाती है, लिहाजा फसल काटने वाले औजारों की बिक्री भी काफी होती है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के जंजोली, बुबका, शेरपुर, सलेमपुर गांव के लोग मेले में मिट्टी के घड़े, मटका, कछाली, सुराही, गुल्लक बेचने के लिए आए हुए हैं। उनका कहना है कि बैसाखी के बाद तेज गर्मी शुरू होने से मेले में घड़ों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। सेलाकुई के शिल्पी गांव के ग्रामीण मेले में बांस के बने पंखे बेचते हैं। मेले में फसल काटने के औजार बेचने बेहट से लोग यहां पहुंचे हैं। ये लोहार वर्षों से यहां फसल काटने के उपयोग में आने वाले औजार बेच रहे हैं। बावड़ी में लगने वाले इस मेले का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगने वाला यह एकमात्र ऐसा मेला है, जहां मौसम के अनुसार लोगों की जरूरत का सामान ही अधिकतर बिकता है।