देहरादून(आरएनएस)। उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से रविवार को तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम के बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर एक गीत प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना, उमा की अध्यक्ष अध्यक्ष साधना शर्मा, समाज सेवी वीना गुप्ता, सोनिया श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद प्राचीन डांस एकेडमी की निदेशक कत्थक गुरु प्राची ध्यानी और उनकी शिष्याओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद साधना शर्मा की सासू मां व डॉ संजीव शर्मा की माता स्व रमा शर्मा की स्मृति में पिछले एक माह से चली आ रही मां के नाम एक गीत प्रतियोगिता की विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें रेनू सिंहल व प्रतिमा मोहन प्रथम, ऋचा कुकरेती व अंजलि गर्ग द्वितीय, संगीता लखेड़ा और सुमन डोभाल तृतीय स्थान पर रहीं। उमा अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा उमा पिछले 23 वर्षो से शहर के विभिन्न आश्रमों में जाकर मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। मुख्य अतिथि डॉ गीता खन्ना ने कहा दुनिया में मां से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं। कार्यक्रम का संचालन अर्चना शर्मा ने किया। इस दौरान विभा आचार्य, अंजना वाही, रीना आनंद, रानी भोला, अलका अग्रवाल, आर्ची कुनाल, पल्लवी कुकरेती बलूनी, मेनका बहल, पुष्पा भल्ला, कृष्णा जायसवाल, नमृता वर्मा, कल्पना जोशी, पायल विष्ट, ऋतु भाटिया, स्वाति सर्जन, आनंद मधु गुप्ता, वंदना भट्ट, आदि मौजूद रहीं।