रुद्रपुर(आरएनएस)। हेयर सैलून पर बाल कटवाने गई एक किशोरी से नाई ने अश्लील हरकत की। उसके शोर मचाने पर मां मौके पर पहुंच गई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 जनवरी की शाम वह अपनी 13 वर्षीय पुत्री के बाल कटवाने नाई अकरम की दुकान पर गई थी। थोड़ी देर में फोन पर कॉल सुनने के लिए वह दुकान के बाहर आ गई। तभी उसे अपनी पुत्री के चिल्लाने की आवाज आई। जब वह दौड़कर अंदर गई तो उसकी डरी-सहमी बच्ची ने बताया कि नाई ने उसके साथ अश्लील हरकत की है। उसने नाई की हरकत का विरोध किया तो वह उसे धमकाने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर अकरम ने अपनी गलती मान ली। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।