देहरादून। दो बाघों की घाल और 35 किलो हड्डी के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों को कुमाऊं में बाजपुर हाइवे से गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी बीते 22 जुलाई पकड़े गए सात लोगों के गैंग से जुड़े हुए हैं। तब पुलिस ने एक बाघ की खाल और काफी मात्रा में हड्डियां बरामद की थीं। संभावना है कि बाघ का शिकार यूपी-उत्तराखंड जिले के बार्डर क्षेत्र में किया गया। आरोपियों को रिमांड पर लेकर इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली और तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) की संयुक्त टीम ने बुधवार देर शाम बाजपुर स्थित हाइवे से ट्रक सवार तीन तस्कर गिरफ्तार किए। आरोपियों से दो बाघ की खाल और 35 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शमशेर सिंह (23) पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा जसपुर, कुलविंदर सिंह (60) पुत्र खड़क सिंह निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर और जोगा सिंह (28) पुत्र सुरता सिंह निवासी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जिला ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी महज कैरियर की भूमिका निभाते हुए डिलीवरी देने जा रहे थे।