अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के ताकुला विकासखंड के एक गाँव में एक व्यक्ति ने 3 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मामला सोमेश्वर तहसील का है जहाँ एक प्रधानपति ने पत्नी से प्रेम-प्रसंग के शक में पड़ोसी की गर्दन पर बड्याट (बड़ी दराती) से वार कर दिये। बचाव में आयी उसकी पत्नी और मां पर भी धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहाँ से आनन-फानन में दोनों घायलों को पीएचसी (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) ताकुला लाया गया जहां से अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया लेकिन हालत गंभीर होने से किशन राम को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी प्रधानपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ताकुला ब्लॉक के एक गांव के निवासी किशन राम अपनी मां पनुली देवी व पत्नी विमला देवी के साथ सुबह करीब सात बजे घर के आंगन में बैठे थे। आरोप है कि तभी गांव की प्रधान का पति लक्ष्मण राम बड्याट लेकर आया और उसने बड्याट से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिये। इस दौरान अचानक हुए हमले से किशन राम ने खुद के साथ मां व पत्नी को बचाने के प्रयास किया लेकिन प्रधानपति ने उसकी गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिए।
धारदार हथियार के वार से किशन की गर्दन काफी गहराई तक कट गई। खून बहने से वह सिर पर दोबारा चोट लगने के बाद किशन अपने आंगन में गिर पड़ा। बेटे को बचाने मां पनुली देवी व विमला देवी पहुंची तो हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें पहुंची। थोड़ी देर बाद आरोपी फरार हो गया। आनन-फानन में उन्हें अल्मोड़ा ले जाया गया लेकिन किशन राम की हालत गंभीर होने से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। किशन राम की मां पनुली देवी का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। वहीं पत्नी के सिर पर भी गंभीर चोटें आयी हैं।