रुद्रपुर। खटीमा कोतवाली की सत्रह मील चौकी पुलिस ने ग्राम सभा हल्दी से बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़कर सीज कर लिया। पुलिस की अक्सर मिट्टी खनन करने वाले माफिया पर कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे अवैध खनन पर तहसील प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है। शुक्रवार को सूचना पर कार्रवाई करते हुए 17 मील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली उपकरण को अवैध खनन करते पकड़ लिया। जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस चौकी परिसर में ले आई और संबंधित मामले में कागजी कार्रवाई की गई। 17 मील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने बताया कि गश्त के दौरान उन्होंने पाया कि गांव हल्दी में मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है, उस दौरान उन्होंने खनन कर रहे वाहन से अनुमति दिखाने को कहा, लेकिन अनुमति के बिना ही अवैध मिट्टी खनन का कार्य चल रहा था। बिष्ट ने बताया कि जुर्माने की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।