अवैध कटान कर रहे दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने अवैध पशु कटान की सूचना पर क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी की और 150 किलो संदिग्ध मांस बरामद कर लिया। छापेमारी देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस को सिरचन्दी गांव के जंगल में अवैध कटान की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की। जिसे देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 150 किलो संदिग्ध मांस, एक मोटरसाइकिल तथा काटने के उपकरणों आदि बरामद किए। साथ ही पुलिस ने अवैध कटान करने वाले दो सगे भाई शादाब व शाहनवाज निवास सिरचन्दी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दो सगे भाइयों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।