हरिद्वार(आरएनएस)। अत्मलपुर बोंगला में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नलकूप से करीब चार हजार ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। वहीं, लीकेज होने से पाइप लाइनों से गंदा पानी आने की शिकायतें मिल रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत अत्मलपुर बोंगला के आठ हजार गांववासियों को पर्याप्त पेयजल मुहैया कराने के लिए चार माह पहले गांव में पानी की टंकी बनाई गई थी। पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन भी बिछाई गई, लेकिन इसका उचित लाभ आज तक लोगों को नहीं मिला। उत्तरी भाग में निवास करने वाले करीब चार हजार ग्रामीणों को नई बनी पानी के टैंक से पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्हें बहादराबाद ब्लॉक के प्रांगण में लगे पुराने ओवर हैड टैंक से आ रहा पानी पीना पड़ रहा है। अत्मलपुर बोंगला के प्रधान नीरज चौहान ने बताया कि ओवर हेड टैंक और नलकूप का निर्माण गांव के पश्चिम में निचले हिस्से में किया गया है। इस करण पानी गांव के ऊपरी हिस्से में नहीं पहुंच पा रहा है। इस बारे में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ। गांव की आधी आबादी अभी भी पानी से वंचित चल रही है, जबकि पहले लोगों को पानी लगातार मिल रहा था जिसमें कोई समस्या नहीं थी। जल निगम के जेई चंद्र शेखर कांडपाल ने बताया कि अभी कुछ समस्या है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर पानी के कनेक्शन चेक करेगी। ग्राम बोंगला की पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। नाराजगी जताने वाले लोगों में लाल सिंह, सुलेख चंद, पवन कुमार, दीपक कुमार, अंकुर, धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र, रविंदर, बबलू आदि लोग शामिल रहे।