रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावली की ग्राम प्रधान संदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 जुलाई को कुछ लोग ग्राम समाज की भूमि पर दुकान लगाने का प्रयास कर रहे थे। जो कि अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। उसके पति संजय चौधरी ने आरोपियों का विरोध किया गया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुछ ग्रामीणों ने आरोपियों के चुंगल से उन्हें छुड़ाया। इसके बाद उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गये आरोपियों अमित उर्फ मोनू, सत्यवीर उर्फ लाला, अरविंद, संजीव उर्फ नीटू तथा शिवांश सभी निवासी ग्राम मंडावली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।