सहायक अभियंता के साथ हुई मारपीट के विरोध में पीडब्ल्यूडी कार्मिकों ने काला फीता बांधकर किया कार्य बहिष्कार

अल्मोड़ा। विगत दिनों लोहाघाट में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के साथ एक नेता के द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है जिससे कर्मचारियों में काफी उबाल है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के मुख्य कार्यालय में काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया तथा चेतावनी दी कि जब तक गुंडई करने वाले नेता पर कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग रहेंगे। धरना प्रदर्शन में अपने संबोधन में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस राज्य को बनाने के लिए हम सभी सरकारी कर्मचारियों ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया आज उसी राज्य में सरकारी कर्मचारियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार हो रहा है। बड़ा सोचनीय विषय है कि सरकारी कर्मचारी आज अपनी पेंशन के लिए आंदोलन कर रहा है, अपने हितों की रक्षा करने के लिए संघर्ष कर रहा है और उसके साथ ही अब उसे अपनी जान माल की सुरक्षा की चिंता भी सता रही है। क्योंकि ऐसे छुटभय्ये नेता अब बेलगाम हो गये हैं। कर्मचारियों ने कहा कि इन छुटभय्ये नेताओं के द्वारा उनके साथ आए दिन ऐसी घटनाएं की जा रही है जो काफी शर्मनाक है। कर्मचारियों ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर इन बाहुबली नेताओं को उखाड़ फेंकना आज बेहद आवश्यक हो गया है और इसी क्रम में आज लोक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारी आंदोलन को मजबूर हुए हैं और जब तक चंपावत के इस गुंडई करने वाले छुटभय्ये नेता पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक कर्मचारी आंदोलनरत रहेंगे।