रुद्रपुर। पुलिस कर्मिंयों की लापरवाही के चलते चेन स्नैचिंग का एक आरोपी गुरुवार सुबह अस्पताल से फरार हो गया। एसएसपी ने मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को महिला के गले से चेन स्नैचिंग के मामले में सिडकुल चौकी के एसआई मोहन भट्ट ने साहस का परिचय देते हुए ट्रांजिट कैंप निवासी अंशु रस्तोगी और संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र राजेन्द्र हाल निवासी शिवनगर, ट्रांजिंट कैंप, मूल निवासी मीरगंज थाना शाही बरेली को गिरफ्तार किया था। इस दौरान एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि बाइक गिरने से घायल हुए दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों को कक्ष संख्या 13 डेंगू महिला वार्ड में भर्ती किया गया था। हेड कांस्टेबल हेमचंद्र, कांस्टेबल कमल सिंह और कांस्टेबल गिरीश चंद्र को आरोपियों की निगरानी के लिए तैनात किया गया था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे संजय कुमार तेजी से अस्पताल की तीसरी मंजिल से नीचे की ओर भागा और अस्पताल के पीछे के हिस्से से फरार हो गया। मामले का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। वहीं दूसरे आरोपी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सिडकुल पुलिस चौकी में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दूसरे आरोपी अंशु को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।