अस्पताल में उपचार को गई नाबालिग से डाक्टर ने की छेड़छाड़

देहरादून। पेट में दर्द होने पर अस्पताल में उपचार के गई 14 साल की किशोरी से डाक्टर ने छेड़छाड़ कर दी। किशोरी को वह अकेले एक कमरे में लेकर गया। बाहर आने पर उसने कमरे में ले जाने वाले डाक्टर से उपचार कराने को मना कर दिया। लड़की के पिता ने डाक्टर के खिलाफ डालनवाला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करनपुर चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल ने बताया कि घटना ईसी रोड पर इंदर रोड स्थित निजी अस्पताल की है। रविवार रात एक 14 वर्षीय किशोरी के पेट में तेज दर्द उठा। बच्ची के पिता उपचार के लिए उसे अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टर संतोष ने बच्ची को देखा। आरोप है कि डाक्टर देखने के बहाने बच्ची को अकेले एक कमरे में लेकर गया। करीब 15 मिनट बाद कमरे से लेकर बाहर आया। इस दौरान बच्ची ने अपने पिता से कहा कि वह इस डाक्टर से उपचार नहीं कराएगी। तब उसने बताया कि डाक्टर ने अंदर ले जाकर उसके साथ गलत हरकत की। निजी अंगों को छुआ। बच्ची के पिता ने विरोध किया। अस्पताल प्रबंधन के लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने बच्ची को परिजनों को समझाया और आरोपी डाक्टर को नौकरी से निकालने का भरोसा दिया। इसके बाद लड़की के पिता ने डालनवाला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।