देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक संवर्ग के कुल 257 रिक्त पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि चार जिलों में प्रात: 11 बजे से एक बजे के बीच 37 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 15809 में से 9752 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह से लिखित परीक्षा में करीब 62 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक संवर्ग के कुल 257 रिक्त पदों के लिए 17 सितम्बर, 2024 को विज्ञप्ति जारी की गई थी। परीक्षा में कड़ी सुरक्षा के साथ सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। आयोग की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों में जैमर की भी व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।