देहरादून(आरएनएस)। अशासकीय महाविद्यालयों में बजट ना मिलने से वेतन का संकट खड़ा हो गया है। गढ़वाल विवि शिक्षक संघ की ओर से जल्द वेतन ना मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के सचिव डा. डीके त्यागी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग को आवंटित ग्रांट के माध्यम से अशासकीय कॉलेजों को वेतन भुगतान किया जाता है। वेतन ग्रांट समाप्त होने की सूचना डायरेक्टरेट को कॉलेजों ने समय पर उपलब्ध करा दी गई थी। लेकिन दिसंबर बीतने के बाद भी डायरेक्टरेट की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण फाइल अभी भी सचिवालय में अटकी हुई है। बजट ना मिलने से जनवरी व फरवरी में भी वेतन मिलना मुश्किल है। डा. त्यागी के अनुसार वेतन ना मिलने से शिक्षकों व कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस से शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शासन स्तर से तत्काल इस पर कार्रवाई नना हुई तो संघ बड़ा आंदोलन करेगा।