आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ता संगठन की बैठक सम्पन्न

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ता संगठन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की जिला इकाई को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई। बैठक में कार्यकारिणी को मजबूत करने एवं अन्य नए लोगों को कार्यभार सौंप कर संगठन को मजबूती प्रदान करने आदि पर वार्ता की गई। संगठन की महासचिव रेनू नेगी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को निश्चित मानदेय, यात्रा भत्ता एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। श्यामा देवी जिलाध्यक्ष ने कहा कि 25 दिन की मोबिलिटी के स्थान पर पूरे महीने का निश्चित मानदेय दिया जाए। हीरा देवी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को पीएलए बैठक का केवल 100 रूपया ही दिया जाता है। इस बैठक का रुपया बढ़कर प्रति बैठक 1500 रूपया होना चाहिए क्योंकि उन्हें बैठक करवाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है और आवागमन की सुविधाओं का अभाव है तथा यहां की भौगोलिक स्थिति भी विपरीत है। भगवती जोशी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की राज्य प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 5 हजार किया जाए। बैठक में अध्यक्ष श्याम रावत, दया देवी आदि उपस्थित रहे।