उप संभागीय परिवहन कार्यालय रानीखेत बनने की तैयारियां तेज़, जून से शुरू होने की संभावना

अल्मोड़ा/रानीखेत: पांच साल की जद्दोजहद के बाद अब रानीखेत का उप संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) बनने जा रहा है। खबर रानीखेत से है जहाँ बहुप्रतीक्षित उप संभागीय परिवहन (एआरटीओ) कार्यालय खोलने की कसरत तेज हो गई है। कार्यालय के लिए चयनित किए गए ताड़ीखेत स्थित प्रेम विद्यालय के पुराने भवन की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। अगले माह कार्यालय का संचालन शुरू हो जाएगा। रानीखेत आरटीओ कार्यालय का नंबर यूके 20 होगा। यहां परिवहन कार्यालय खुलने से रानीखेत, ताड़ीखेत, भतरौंजखान, भिकियासैंण, स्याल्दे, सल्ट, चौखुटिया, द्वाराहाट आदि क्षेत्र के वाहन चालकों को इसका लाभ मिलेगा। इस साल नई सरकार बनने के बाद परिवहन मंत्री चंदन राम दास यहां पहुंचे। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भी इस मांग को प्रमुखता से उनके सम्मुख रखा। मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र कार्यालय खोलने के निर्देश दिए थे और इसके बाद बिल्डिंग चयन की प्रक्रिया शुरू हुई।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी)