हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की हैं, जिनमें से एक ज्वालापुर से चोरी हुई बाइक भी शामिल है। कोतवाली रानीपुर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने 16 जुलाई को मनोकामना मंदिर तिराहे के पास कच्चे रास्ते से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें बुग्गावाला निवासी सुखदेव पुत्र तेजपाल और नितिन पुत्र अशोक और एक किशोर शामिल हैं। इनसे पूछताछ में सामने आया कि ये लोग पहले देहरादून में टेंट हाउस में काम करते थे और वहीं से बाइक चोरी कर बेचने का प्लान बनाया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर से बाइकें चोरी कर चुके हैं। चोरी के बाद वे उन्हें टिबड़ी के जंगलों में झाड़ियों में छिपा देते थे और फिर चेचिस नंबर मिटाकर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे। पुलिस ने मौके से शिकायतकर्ता की बाइक समेत टिबड़ी जंगल से 09 अन्य बाइकें बरामद की हैं। मालूम हो कि 14 जुलाई को खानपुर निवासी सन्नी कुमार की बाइक सेक्टर-4 पीठ बाजार से चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उसी मामले की जांच के दौरान पूरे गिरोह का खुलासा हुआ।
