अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एएनएम, लैब तकनीशियन आदि पदों पर साक्षात्कार के नाम पर धांधली हो रही है यह बात धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा अल्मोड़ा में T&N कंपनी द्वारा दर्जनों योग्य पंजीकृत अभ्यर्थियों को दिसंबर को आयोजित साक्षात्कार में नहीं बुलाया गया है। विनय किरौला ने बताया कि कंपनी का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें एक अनुपात तीन के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि आज सुबह से दर्जनों योग्य अभ्यर्थियों ने मंच को बताया कि उन्होंने पूर्व में कंपनी में रजिस्ट्रेशन किया है किंतु 30 दिसम्बर को होने वाले साक्षात्कार के लिए उन्हें कंपनी की ओर से कोई सूचना नहीं दी गयी है। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में अनेकों अभ्यर्थियों व अभिभावकों ने मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा से जानकारी ली, जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि 30 दिसम्बर को T&N आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा साक्षात्कार होना तय किया गया है। जिसके बाद विनय किरौला के नेतृत्व में जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर सूचित किया कि पात्र उम्मीदवारों के खिलाफ अन्याय हो रहा है। साक्षात्कार की सूचना मुख्य धारा के अल्मोड़ा संस्करण के समाचार पत्रों आदि माध्यमों से निकलनी चाहिए थी, साथ ही साक्षात्कार के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए क्या मानक है, यह भी कंपनी स्पष्ट करे, ताकि पात्र युवा अपने ही प्रदेश में अपने को इन कंपनियों के द्वारा ठगा हुआ महसूस न करें। साथ ही युवाओं को अवसर की समानता के अधिकार से वंचित न होना पड़े, साथ ही साक्षात्कार में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी अल्मोड़ा ने कहा है कि समाचार पत्रों के अल्मोड़ा संस्करण में उपरोक्त साक्षात्कार की विज्ञप्ति नहीं निकली है तो 30 दिसंबर को होने वाले इस साक्षात्कार को निरस्त किया जाएगा। विनय किरौला ने कहा कि पहाड़ के युवाओं के साथ किसी भी तरह के अन्याय को बर्दाश्त नही किया जाएगा। यहाँ मंच संयोजक विनय किरौला, गिरीश तिवारी, रमेश रॉयल, जमन राम, वीरेंद्र कनवाल, निर्मला आर्या, चंद्रिका तिवारी, मीरा बिष्ट, गोदावरी मेहरा, मन्दिता तिवारी, अनिता लटवाल, भावना डालाकोटी, पूजा बिष्ट, ममता देवड़ी आदि मौजूद रहे।