अनियंत्रित ट्रक ने कई विक्रम व ठेलियों को टक्कर मारी, हादसे में पांच लोग घायल

ऋषिकेश(आरएनएस)।  मुनिकीरेती क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग से गुजर रहे कई विक्रम व ठेलियों को टक्कर मारता हुआ काफी दूरी तक आगे बढ़ता रहा। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए।  पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब नरेंद्रनगर रोड पर लोनिवि तिराहे के समीप एक ट्रक तेज गति से गुजरा और अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने रोड से गुजर रहे कई विक्रम व ठेलियों को टक्कर मारी, जिसमें विक्रम, चालक सहित कई यात्री घायल हो गए। ठेली संचालक को भी चोटें आई हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस
थाना मुनिकीरेती के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने दी, जिसके बाद कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत व वह स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों व लोगों की सहायता से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।

गिरफ्तार किया जाएगा ट्रक चालक
बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया था, जबकि ट्रक मौके पर खड़ा है। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

ये हुए घायल
1. जयप्रकाश पुत्र राम इकबाल निवासी लोकहरिया थाना बड़हरिया जिला बेतिया बिहार।
2. रवि पुत्र धर्मपाल निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल।
3. राजपाल पुत्र प्रकाश पाल निवासी शीशम झाड़ी मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल ।
4. शिवानी पत्नि जोत सिंह भंडारी निवासी बड़ल, शिवपुरी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (मामूली घायल)।
5. जोत सिंह भंडारी पुत्र महात्मा सिंह भंडारी निवासी ग्राम बादल थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल  (मामूली घायल)।