हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार-नजीबाबाद राजमार्ग पर मंगलवार सुबह देहरादून जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इससे छह यात्रियों को मामूली चोटें आई। बस में 42 यात्रित्री सवार थे। कांगड़ी क्षेत्र में तिरछे पुल के पास मंगलवार सुबह लखीमपुर खीरी से यात्रियों को देहरादून लेकर जा रही बस का चालक गड्ढे से बचने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा। इससे बस दूसरी ओर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने राहत बचाव कार्य कर बस में सवार यात्रियों को निकालना शुरू किया। घटना की सूचना मिलने पर श्यामपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।