अनियंत्रित कार ने 3 स्कूटी को मारी टक्कर

अल्मोड़ा। बीती रात जाखनदेवी के पास अनियंत्रित कार ने 3 खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिस सम्बन्ध में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू और उनके साथियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार को लिखित में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि इस तरह से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। स्विफ्ट कार द्वारा मारी गई टक्कर की सीसीटीवी फुटेज भी कोतवाल अरुण कुमार को लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा उपलब्ध कराई गई। सभासद अमित साह (मोनू) ने यह भी बताया कि जाखन देवी क्षेत्र में 3 स्कूल है जहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं, स्कूली समय पर जैसे कि सुबह स्कूल जाते समय और शाम को छुट्टी के समय वहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए क्योंकि वहां पर बाइक सवार बहुत तेज गति से आते हैं जिससे स्कूली बच्चों के साथ कोई दुर्घटना भी कर सकती है इसको रोकने के लिए उन्होंने कहा कि वहाँ पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए और उन दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके उनके संग वार्ता में वीरेंद्र सिंह जीना, गौरव पांडे, जुगल किशोर पांडे, नरेंद्र सिंह बिष्ट, धीरज कनवाल आदि युवा शामिल रहे।