नई टिहरी(आरएनएस)। सीएमओ डा श्याम विजय की अध्यक्षता में बौराड़ी के निजी होटल में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि एनीमिया से ग्रस्त लोगों की पहचान कर एनीमिया मुक्ति का अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिए। इसके लिए परीक्षण करवाकर कर एनीमिया मुक्ति अभियान में शामिल होने का काम करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के तहत इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। डीएम दीक्षित का कहना है कि हर व्यक्त को एनीमिया से मुक्त करने का काम स्वास्थ्य विभाग करे। इसके लिए जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही एनीमिया ग्रस्त लोगों की पहचान कर उन्हें पर्याप्त स्वास्थ्य सेवायें व उपचार दिया जाय। मंगलवार को आयोजित इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा व बाल विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर जोनल मैनेजर मोनु कुमार शर्मा, नरेंद्र रावत, विजय लक्ष्मी सहित दर्जनों मौजूद रहे।