अल्मोड़ा। कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष अमरेश पवार ने प्रेस को बयान जारी कर नगर निगम चुनाव में आए आवेदनों को लेकर पैराशूट प्रत्याशी का नाम लेकर बात करने वालों को आड़े हाथ लिया। बयान में उन्होंने कहा कि पिछले कई चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पीठ में छुरा घोंपने का काम करने वाले लोग कुछ दिन पहले कांग्रेस के आला नेताओं को पार्टी से अलग होने के लिए धमकी दे रहे थे। कहा कि आज ये लोग खुद को कांग्रेसी जताने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को घर बताते हुए कहा कि जवाब उनको दिया जाता है जो घर के अंदर बात करे, जो घर का न हो उसको जवाब देने का कोई लाभ नहीं, वो चाहे चुनाव लड़े न लड़े वो स्वतंत्र है अपना निर्णय लेने को। विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे तथाकथित नेता चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे फिर ऐसे नेता अंतरध्यान हो गए। आज भी ऐसे नेता अपनी ढपली अपना राग बजा गीदड़ भभकी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के परिवार से जुड़ा हर व्यक्ति टिकट के लिए आवेदन कर सकता है, अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान का होगा जो सभी को मान्य होगा और सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर कांग्रेस को विजय बनाएंगे। अल्मोड़ा नगर निगम की सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है, पार्टी का फोकस सीट को जीतने का है। कहा कि कोई भी भीतरघाती व्यक्ति कांग्रेस को ये सलाह या धमकी न दे कि वो कुछ कदम उठाएंगे, उनके कदम का हमें पूर्व में हुए नगरपालिका चुनाव, विधानसभा चुनाव में इंतजार रहा था, लेकिन वो सिर्फ धमकाने तक सीमित रहे, धमकी और गीदड़ भभकी अब न दें, जो करना है सामने से करें।