रुद्रपुर(आरएनएस)। महिला के व्हाट्सएप में ठग ने खुद को भतीजा बताकर 3.80 लाख की ठगी कर ली। जसंवत सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी ग्राम नगला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि आठ जुलाई को उसकी पत्नी के मोबाइल के व्हाट्सएप पर भतीजा भूपेन्द्र बताकर अमेरिका से फोन आया। भूपेंद्र बनकर ठग ने बताया कि एजेंट ने उसका वर्क परमिट रोक लिया है। वह पैसे की मांग कर रहा है। बताया कि अमेरिका से 8.70 लाख रुपये भेजेगा। जिसमें 2.50 लाख रुपये एजेंट को देने हैं। बाकी रकम भारत आकर ले लेगा। उसने फर्जी रसीद भेजी जिसमें प्रार्थी के खाते में 8.70 लाख रुपये जमा करना दर्शया गया था। कुछ देर बाद राज सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को एजेंट बताते हुए तीन अलग-अलग खातों में 3.80 लाख रुपये डलवा लिए। इसके बाद 40 हजार और डिमांड करने लगा। ठगी का अहसास होने पर पुलिस को सूचना दी। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।