काशीपुर(आरएनएस)। कुमाऊं गढ़वाल चैबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अमेरिका द्वारा भारत से निर्यात होने वाले अधिकांश उत्पादों पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अचानक लागू हुए इस शुल्क से उत्तराखंड की निर्यातक औद्योगिक इकाइयों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इससे उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता घटेगी, निर्यात कारोबार प्रभावित होगा और रोजगार व आर्थिक विकास पर नकारात्मक असर पड़ेगा। अग्रवाल ने बताया कि इस विषय पर शासन स्तर पर चर्चा की जा चुकी है। सिडकुल के प्रबंध निदेशक ने स्थिति को गंभीर मानते हुए भरोसा दिलाया है कि यह मुद्दा शीघ्र ही भारत सरकार के समक्ष उठाया जाएगा, ताकि प्रभावित इकाइयों को आवश्यक राहत दी जा सके। केजीसीसीआई अध्यक्ष ने सभी औद्योगिक इकाइयों से अपील की है कि वे टैरिफ से होने वाले विपरीत प्रभावों की जानकारी चैंबर को साझा करें। उनका कहना है कि उद्योगों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से ही सरकार के समक्ष सामूहिक रूप से प्रभावी पक्ष रखा जा सकेगा। उन्होंने सुझाव और प्रतिक्रियाएं समय रहते देने की भी आवश्यकता बताई, ताकि समस्या का ठोस समाधान निकल सके।