एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर में बाइक दुर्घटना में युवक के घायल होने पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित अभिषेक शर्मा पुत्र सुदेश शर्मा निवासी लेवर कालोनी गुरुद्वारा रोड ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसका भाई रोहित बीते 20 अगस्त को बाइक पर सवार होकर जोमेटो की डिलीवरी देने के लिए बहादराबाद जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान पीछे से आई एक प्राइवेट एंबुलेंस ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी थी। आरोप है कि एम्बुलेंस चालक नशे में धुत था, जो दुर्घटनास्थल से फरार हो गया। उसके भाई को गंभीरवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने जानकारी दी कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर एम्बुलेंस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।