अल्मोड़ा। आज एक बैठक में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड के अल्मोड़ा एवं श्रीनगर को संघ लोकसेवा आयोग के परीक्षाओं का केन्द्र बनाये जाने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार का वक्ताओं ने आभार व्यक्त किया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों मे संघ लोकसेवा आयोग के परीक्षा केन्द्र बन जाने से गरीब एवं दूरदराज के परीक्षार्थियों को बहुत लाभ होगा और साथ ही उनका समय भी बचेगा। इससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्र के विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता होने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। आभार व्यक्त करने वालों मे पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, देवेन्द्र सत्यपाल, धर्मेंद्र बिष्ट, कृष्णा सिंह, अर्जुन सिंह बिष्ट, मुकेश गुरूरानी, पूरन रावत, आशीष गुरुरानी, कमल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।