अल्मोड़ा पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन RRR, नशे पर होगा कड़ा प्रहार

अल्मोड़ा। रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस का ऑपरेशन RRR मंगलवार से प्रारम्भ हुआ है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस, महिला थाना, एसओजी व एएनटीएफ टीम द्वारा नगर के एनटीडी व बाजार क्षेत्र में ऑपरेशन RRR के तहत औचक चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जो नशे के अड्डे के रुप में प्रयोग किये जा रहे हैं। इस दौरान आमजनमानस को भी आपरेशन के उद्देश्य को बताया तो उनके द्वारा भी इस मुहिम का सहर्ष स्वागत करते हुए अभियान का हिस्सा बनकर सहयोग किया गया।

क्या है RRR-
R- RAPID ACTION (औचक चेकिंग एवं जागरुकता)
R- RECOVERY (नशे की सामग्री की बरामदगी)
R- REHABLITATION (नशे की गिरफ्त में फंसे व्यक्तियों का पुनर्उत्थान)

क्या है रैपिड एक्शन प्लान-
ऑपरेशन RRR के रैपिड एक्शन प्लान के तहत अराजक तत्वों, नशेडियों व नशे की तस्करी/अवैध बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

ऑपरेशन का उद्देश्य-
नशे के विरुद्ध औचक चेकिंग अभियान चलाना, मादक पदार्थो की बरामदगी कर तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करना और नशे के जाल में फंसे लोगों की काउंसलिंग के जरिये नशा छुड़ाने में सहायक बनकर उनका पुनर्उत्थान करते हुए मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करना।