अल्मोड़ा पुलिस ने लौटाई साईबर ठगी के शिकार 05 पीड़ितों की 2.85 लाख की धनराशि

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व साईबर सेल को साईबर ठगी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर उनकी मेहनत की कमाई को वापस कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
विगत माह दिसम्बर में अज्ञात साईबर ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से ऑनलाइन ठगी कर जनपद अल्मोड़ा निवासी 05 व्यक्तियों के खातों से 2 लाख 85 हजार निकाल लिए गए थे, जिसकी सूचना पीड़ित व्यक्तियों द्वारा तत्काल अल्मोड़ा पुलिस को दी गई।
साईबर सेल अल्मोड़ा द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ितों के खाते से निकाली गई धनराशि का लेन-देन का विवरण प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक पत्राचार/मेल किया गया।
साईबर सेल द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के परिणामस्वरुप साईबर ठगी के शिकार सभी व्यक्तियों के खातों में उनकी मेहनत की कमाई सम्पूर्ण धनराशि 2 लाख 85 हजार रुपये वापस करायी गयी।
साइबर ठगों से अपनी पैसा वापस मिल जाने पर पीड़ितों द्वारा प्रत्यक्ष व वीडियो के माध्यम से एसएसपी अल्मोड़ा व साईबर सेल की त्वरित कार्यवाही के लिये प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
एसएसपी अल्मोड़ा ने भी अपील की है कि साइबर ठगों द्वारा विभिन्न/नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना OTP व बैंक/एटीएम/क्रेडिट कार्ड डिटेल शेयर ना करें व अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अंजान QR कोड आदि को स्कैन ना करें। किसी भी प्रकार की साईबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 एवं नजदीकी थाना, साईबर सेल को सूचना दें।