अल्मोड़ा पुलिस ने जनवरी माह में 17 नशा तस्करों को पहुँचाया सलाखों के पीछे

लगभग 24 लाख कीमत के मादक पदार्थ बरामद

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ को साकार करने हेतु प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है।
माह जनवरी, 2023 में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर कड़ा शिंकजा कसते हुए जनपद पुलिस ने 08 गांजा तस्करों को बारह लाख से अधिक कीमत के 80.265 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 02 स्मैक तस्करों को लगभग साढ़े सात लाख कीमत की 74.67 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं 02 चरस तस्करों को ढाई लाख से अधिक कीमत की 2.507 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 05 शराब तस्करों को लगभग दो लाख कीमत की 28 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।