अल्मोड़ा(आरएनएस)। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी तथा सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान लिंक रोड पर एक टैक्सी चालक सुनील कुमार, निवासी फलसीमा अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसकी कार को सीज कर दिया गया। इसके अलावा, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 130 वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इनमें बिना हेलमेट 7, बिना ड्राइविंग लाइसेंस 1, बिना सीट बेल्ट 4 और अन्य 117 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वाले 17 लोगों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।