अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने मंगलवार को नगर के विभिन्न स्पा और पार्लर सेंटरों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कर्मचारियों के सत्यापन की जांच की और संचालकों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या अनैतिक गतिविधि पाई गई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान एएचटीयू प्रभारी जानकी भंडारी के नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस टीम ने स्पा और पार्लर सेंटरों में गहन जांच-पड़ताल की, हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई। पुलिस ने संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और होटल, ढाबों तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी औचक निरीक्षण किए जाएंगे।
अल्मोड़ा पुलिस की एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटरों पर की छापेमारी
