अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में खून की जांच के माध्यम से लक्षण विहीन टीबी का पता करने हेतु आइजीआरए टेस्टिंग लैब का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ आर सी पंत एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा डॉ सीपी भैसोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर विधिवत आइजीआरए लैब का उद्घाटन किया गया। आइजीआरए जांच सामान्य नागरिकों के साथ साथ विशेष रूप से 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों जिनका बलगम नहीं निकलता है उनमें लक्षण विहीन टीबी का पता लगाने हेतु किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रांशु डेनियल जिला क्षयरोग अधिकारी और डॉक्टर डी सी पुनेरा हेड चेस्ट डिपार्टमेंट मेडिकल कॉलेज, डॉ विक्रांत नेगी माइक्रोबायोलॉजिस्ट माइक्रोबायोलॉजी विभाग, डॉ रवि सैनी पैथोलॉजिस्ट, चीफ फार्मासिस्ट एच एस परिहार राजकीय टीबी क्लीनिक अल्मोड़ा, एनटीईपी स्टाफ व माइक्रोबायोलॉजिकल यूनिट आदि उपस्थित थे।