अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, बेस चिकित्सालय को रक्तकोष का लाईसेंस जारी हो गया है जल्द सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। रक्तकोष के सुचारु होने से अल्मोड़ा व आसपास के लोगों को राहत मिलेगी। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को भारत सरकार व केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन से ब्लड बैंक संचालन हेतु लाईसेंस मिल गया है। मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्तकोष हेतु कुछ जरूरी उपकरण आने है, तब मरीजों को सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ रक्त कोष की सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
