अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर नगर में अवरोध मुक्त यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नो पार्किंग जोन में विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने यातायात और थाना प्रभारियों को शहर के प्रतिबंधित पार्किंग क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई करने और सुचारू आवागमन बनाए रखने के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को मॉल रोड स्थित जाखन देवी क्षेत्र में अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक यातायात दरबान सिंह के नेतृत्व में इंटरसेप्टर प्रभारी उप निरीक्षक सुमित पांडे की टीम ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान यातायात बाधित करने वाले 16 दोपहिया और चौपहिया वाहनों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नो पार्किंग क्षेत्रों का पालन करें और अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें, ताकि नगर में सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे।
