अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम ने मंगलवार को नगर में अतिक्रमण और नो पार्किंग के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। नगर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क किनारे फड़ लगाने वालों और दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान नव निर्मित पार्किंग स्थलों को शीघ्र चालू करने पर विचार-विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, पार्किंग स्थलों का निरीक्षण भी किया गया। इस अभियान में एसडीएम सदर, सीओ अल्मोड़ा, सहायक नगर आयुक्त, कोतवाली प्रभारी, यातायात निरीक्षक सहित पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।