अल्मोड़ा। धारानौला इलाके में घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता धारानौला इलाके में किराए के मकान में रहती है। पीड़िता के मुताबिक रविवार रात को करीब आठ बजे तीन युवक उसके कमरे के बाहर आए और कुछ देर बाद वापस चले गए। इसके बाद देर रात करीब 11 बजे दो युवक दोबारा आए और दरवाजा तोड़कर महिला के कमरे में घुस गए।
पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान महिला घर पर अकेली थी. उसकी बेटी अपने दोस्त के घर गई थी, जबकि बेटा शादी में गया था। पीड़िता का पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। पीड़िता ने सोमवार (7 दिसंबर) की दोपहर महिला थाने में तहरीर सौंपी। मंगलवार महिला की तहरीर पर 2 युवकों की गिरफ्तारी हो गई तथा पीड़िता और गिरफ्तार युवकों का मेडिकल करवाया गया।