अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ मुलाकात की। मुलाकात में विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा अल्मोड़ा नगर में सीवर लाइन एवं ट्रक पार्किंग की समस्या को प्रमुखता से रखा। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सीवर लाइन एवं ट्रक पार्किंग हेतु तत्काल वित्तीय स्वीकृति देने का आश्वासन दिया गया इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा की विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। मुलाकात में मुख्यमंत्री द्वारा अल्मोड़ा समस्याओं को लेकर जल्द ही समाधान करने की बात कही।