अल्मोड़ा। नगर के बक्शी खोला में विगत कई दिनों से तेंदुए का आतंक बढ़ता ही चला जा रहा है। आज मध्य रात्रि एक कुत्ते को दबोचते हुए ये वीडियो सामने आया है। चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर घर के सदस्यों द्वारा बाघ के पंजों से कुत्ते को बचाया गया। कुछ दिन पूर्व तो सायं सात बजे स्थानीय निवासी हर्षित गुरूरानी का सामना इसी स्थान पर हुआ और वो तेंदुए के हमले से बाल बाल बच गये। मोहल्ले में आवारा कुत्तों की बसासत भी ज्यादा होने के कारण तेंदुआ शाम के समय से ही घात में छुपे रहता है। इस घनी रिहायशी बस्ती में ज्यादा मात्रा में जंगली झाड़ियां और गंदगी होने से भी जंगली जानवरों का खतरा लगातार बना हुआ है। यहां के स्थानीय निवासी भी जिनके स्वामित्व की जमीनों में झाड़ियां और गंदगी हो रही है इस ख़तरनाक स्थिति का संज्ञान नहीं ले रहे हैं और स्वयं किसी अनहोनी को दावत दे रहे हैं। नगर प्रशासन से अपेक्षा है कि स्थिति का संज्ञान लें और आवश्यक कार्यवाही करें।