लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुश्किल में लोग
अल्मोड़ा। नगर समेत जनपद के विभिन्न हिस्सों में विगत 06 दिनों से बारिश का सिलसिला चला है। गुरुवार को सुबह से ही शाम तक लगातार बारिश रही। बरसात ने जनजीवन प्रभावित किया है। अधिसंख्य गांवों का सड़क संपर्क कट गया है, क्योंकि सड़कों पर बारिश कहर बनकर बरपी है। जिले में करीब 15 सड़कें मलबा गिरने से आवाजाही के लिए बंद हो चली हैं। जिले में बारिश सड़कों पर भारी पड़ रही है। जगह-जगह सड़कों पर मलबा पसरने, गड्ढों में तलैया बनने से आवाजाही में बड़ी दिक्कतें पैदा हो गई हैं। लोग मुश्किल से सफर करने को मजबूर हैं। इधर जिले में एक राज्य मार्ग व 14 आंतरिक मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा गिरने से बंद हो गए हैं। इनमें वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। इस कारण बड़ी संख्या में गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है।
ये सड़कें हैं बंद
राज्य मार्ग भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-