अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा की आम सभा में वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी के चुनाव कराने की घोषणा की गई। अध्यक्ष महेश परिहार ने बताया कि आगामी कार्यकारिणी के गठन तक वर्तमान कार्यकारिणी ही कार्य करती रहेगी। आम सभा में पाँच सदस्यीय चुनाव समिति का गठन भी किया गया, जो इक्कीस दिनों के भीतर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करेगी।
बैठक में कोषाध्यक्ष ने वर्तमान कार्यकारिणी की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही कार्यकारिणी की उपलब्धियों का विवरण भी रखा गया, जिसमें सोसायटी एक्ट के अंतर्गत बार एसोसिएशन का पंजीकरण, बार कक्ष का निर्माण और अधिवक्ता कल्याण से जुड़े कई मुद्दों पर की गई पहल शामिल रही।
आम सभा में अध्यक्ष महेश परिहार, महिला उपाध्यक्ष भावना जोशी, सचिव दीप जोशी, कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर नैलवाल सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सचिव दीप जोशी ने किया।
गठित चुनाव समिति में मुख्य चुनाव संयोजक के रूप में जिला शासकीय अधिवक्ता पंकज लटवाल को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मुरली मनोहर भट्ट, रोहित कार्की, देवाशीष नेगी, एयाज अंसारी और अमिता चौधरी समिति के सदस्य होंगे। अंत में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा समाप्त करने की घोषणा की।
