अल्मोड़ा कोरोना अपडेट: 29 नए मामले, 52 सक्रिय मामले

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु लगातार सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य जारी है। शनिवार 8 जनवरी को कुल 1201 सैम्पलिंग में कुल 29 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से 28 हवालबाग में तथा 1 सल्ट में पॉजिटिव पाए गए। शनिवार तक जिले में कुल 12062 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से वर्तमान तक 11840 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं। शनिवार तक जिले में कुल 52 एक्टिव केस हैं।