अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के सोबन सिंह जीना कैंपस अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर 16 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। अब अध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर होगी। मतदान 24 दिसंबर को होगा। शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव की आमसभा के दौरान सभी तैयारियां चाकचौबंद रहीं। कॉलेज के मेनगेट और परिसर के गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सुबह 11 बजे से आमसभा का समय था लेकिन अपराह्न 2 बजे बाद प्रत्याशी समर्थकों के साथ आमसभा स्थल पहुंचे। इससे पूर्व प्रत्याशी दल बल ढोल नगाड़ों के साथ परिसर की ओर रवाना हुए लेकिन ढोल नगाड़े परिसर में प्रतिबंधित थे, तो प्रत्याशी समर्थकों के जुलूस के साथ परिसर में आमसभा स्थल पर पहुंचे। छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से कृष्ण कुमार सिंह नेगी और एनएसयूआई से पंकज सिंह कार्की दावेदार हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद पर पंकज फर्तियाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए दिव्या जोशी और रूचि कुटोला ने ताल ठोकी है। सचिव पद पर गौरव भंडारी और नितिन खोलिया संयुक्त सचिव पर करिश्मा रावत और करिश्मा तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर सविता दानू, अमित फर्तियाल, वैभव सिंह नेगी, भगवत प्रसाद आर्या तथा सांस्कृतिक सचिव के लिए नितिन रावत और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए देवाशीष धानिक और आकाश जंगपांगी ने पर्चा दाखिल किया है। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के बागी आशीष जोशी ने भी नामांकन कराया था लेकिन उनका नामांकन किन्हीं कारणों से निरस्त हो गया था। यहाँ आमसभा के दौरान प्रत्याशियों ने छात्रों को फ्री वाईफाई से लेकर समय पर परीक्षा, परिणाम जारी करवाने सहित तमाम वादे किए तो किसी ने विपक्षियों पर आरोप भी लगाए।