अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के बाद सल्ट में दो ग्रामीण सडक़ों पर आवाजाही बंद हो गई है। बारिश के जिलेभर के कई स्थानों पर नदी नाले उफान पर हैं। सोमेश्वर में बारिश के चलते कई घरों के आंगन में दरार पड़ गई है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिले में बारिश के बाद सल्ट ब्लॉक की दो ग्रामीणों सडक़ों दसुला-मेलटा और नुकिचिया- रणथमल मोटर मार्ग में आवगमन ठप हो गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालाकि प्रशासन ने जेसीबी लगाकर देर शाम मार्ग में यातायात सुचारू कर दिया। इधर कई स्थानों में मलवा आने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पलपल बदल रहे मौसम के बीच बीते 24 घंटों में गुरुवार सुबह आठ बजे तक सबसे ज्यादा बारिश सल्ट में 57.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि जनपद मुख्यालय में 23.2 एमएम बारिश दर्ज किया गया। तेज बारिश के बाद कोसी, रामगंगा नदी सहित कई जगहों पर नाले पर नाले भी उफान पर हैं।