अल्मोड़ा में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए जनपद के चिन्हित 26 चिकित्सा इकाईयों में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया। जिसमें 03 चिकित्सा इकाईयों बेस, प्रा0 चिकित्सालय हवालबाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में वेब कास्टिंग के द्वारा ड्राई रन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी ने बताया कि अभी तक 445 लोगों को ड्राई रन में वैक्सीनेट कर लिया गया था।
इस दौरान उन्होंने ड्राई रन वाले चिकित्सालयों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सभी तैयारी पूरी कर लें, ताकि भविष्य में टीकाकरण के समय किसी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी उत्पन्न न हो। इसके लिए जारी दिशा निर्देशो के अनुसार ही सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के सफलता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारियां भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार की गयी है, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में 26 वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित किये गये। जिसमें तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) सफलता पूर्वक किया गया।