अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता के दौरान 20 खिलाड़ी बीमार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में 38वें नेशनल गेम्स के अंतर्गत आयोजित योगासन प्रतियोगिता के दौरान 20 खिलाड़ियों की तबीयत अचानक बिगड़ने से हड़कंप मच गया। सभी खिलाड़ियों को त्वरित चिकित्सा सहायता के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है और जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं 03 निर्णायक भी बीमार हो गए जिन्हे अस्पताल ले जाना पड़ा। आयोजकों के अनुसार, मौसम में आए बदलाव और ठंड की तीव्रता के कारण खिलाड़ियों और कोचों की तबीयत खराब हुई। विशेष रूप से दक्षिण भारतीय राज्यों से आए खिलाड़ी, जहां तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहता है, अल्मोड़ा के ठण्ड के मौसम के तापमान में अनुकूलन न कर पाने के कारण अस्वस्थ हो गए। इस बीच, राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ) के अध्यक्ष उदित सेठ ने प्रतियोगिता के टेंट में आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस व्यवस्था पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता जताई है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।